रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई शहरों में बुधवार को आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है। इस कार्यवाही में सूबे की राजधानी रायपुर के एक स्टील कारोबारी भाइयों के यहाँ दबिश दी है।
भैयाजी ये भी देखे : नितिन गडकरी से मिले टेकाम, अंबिकापुर बनारस रोड के लिए मांगा…
जानकारी के मुताबिक रायपुर के शंकर नगर स्थित सिंघल बिल्डिंग में स्टील कारोबारी भाइयों अजय सिंघल और संजय सिंघल समेत शहर के कई जगहों पर आयकर विभाग ने दबिश दी है। इस दबिश के दौरान CRPF के जवानों की टीम भी मौजूद है। रायपुर में खम्हारडीह, कबीर नगर, शंकर नगर समेत कई स्थानों पर आईटी की टीम जाँच पड़ताल में जुटी हुई है।
भैयाजी ये भी देखे : नक्सलियों ने कांकेर में मचाया उत्पात, जेसीबी, रोड रोलर समेत पांच…
रायपुर के आलावा आयकर विभाग की अलग अलग टीमों ने सूबे के दुर्ग, बिलासपुर रायगढ़ और नया रायपुर में भी कुछ एक ठिकानों में पहुंच कर दस्तावेज़ खंगाल रही है। वहीं स्टील कारोबारियों के अलावा बिल्डर और उनके CA के यहां और रायगढ़ में सालासर स्टील ग्रुप से जुड़े ठिकानों पर छापे की खबर है।