spot_img

एनवीएस-01 का प्रक्षेपण आज, नाविक प्रणाली का नया दौर

HomeNATIONALएनवीएस-01 का प्रक्षेपण आज, नाविक प्रणाली का नया दौर

बेंगलूरु। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) स्वदेशी क्षेत्रीय नौवहन उपग्रह प्रणाली (आइआरएनएसएस अथवा नाविक) के दूसरी पीढ़ी के उपग्रह एनवीएस-01 का प्रक्षेपण सोमवार सुबह 10:42 बजे जीएसएलवी एफ-12 से करेगा। इसके लिए श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे लॉन्च पैड पर रविवार सुबह से उल्टी गिनती शुरू हो गई। सूत्रों के मुताबिक एनवीएस-01 को 36 हजार किलोमीटर वाली वृत्ताकार कक्षा में स्थापित किया जाएगा।

भैयाजी यह भी देखे: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल रूट पर स्वदेशी तकनीक से बनाई जा रही हैं सुरंगें

तात्कालिक स्थिति का मिलेगा ब्योरा

यह उपग्रह 1,500 किमी के क्षेत्र में तात्कालिक स्थिति और समय संबंधी सेवाएं प्रदान करेगा। इससे नौवहन सेवाओं में निरंतरता लाई जाएगी। उपग्रह एल-1, एल-5 और एस बैंड पर परिचालित होगा।