spot_img

तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय पर चला बुलडोजर

HomeNATIONALतृणमूल कांग्रेस के कार्यालय पर चला बुलडोजर

कोलकाता। मुर्शिदाबाद जिला प्रशासन ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस (TRINMOOL CONGRESS) के अवैध कार्यालय पर कार्रवाई की। उसे बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया। जिला प्रशासन की यह कार्रवाई कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद की गई। अब तक सत्ताधारी पार्टी के किसी कार्यालय को बुलडोजर से गिराए जाने का यह राज्य में पहला मामला बताया जा रहा है।

भैयाजी यह भी देखे: लैंडिंग के दौरान रनवे छूकर विमान ने फिर भरी उड़ान, अटकी रही यात्रियों की सांसें

पहुंचे अमले के साथ

अदालत के आदेश की पालना सुनिश्चित कराने के लिए मुर्शिदाबाद कलक्टर बुधवार को अमले के साथ बरवा पहुंचे। जहां अवैध कार्यालय को नापजोख कर मटियामेट कर दिया गया। हालांकि तृणमूल कांग्रेस (TRINMOOL CONGRESS) के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई रोकने का अनुरोध किया लेकिन प्रशासन ने अदालत के आदेश का हवाला देकर अभियान सम्पन्न किया।

जनहित याचिका पर हुई कार्रवाई

बरवा निवासी शफीउर रहमान ने कलकत्ता हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। जिसमें सरकारी जमीन पर तृणमूल कांग्रेस (TRINMOOL CONGRESS) के कार्यालय तैयार किए जाने की बात कही गई थी। अदालत ने सुनवाई के बाद कलक्टर को आदेश दिया कि सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त कराकर अवैध निर्माण मटियामेट कर दिया जाए।