दिल्ली। आप की दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में कथित घोटाले के आरोप के मामले में मंगलवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (MANISH SISODIYA) को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया। इस बीच कोर्ट में सिसोदिया के साथ दिल्ली पुलिस पर दुर्व्यवहार का सीएम अरविंद केजरीवाल, कैबिनेट मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया। मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए वीडियो जारी किया, जिसका हवाला देते हुए उन्होंने दिल्ली पुलिस पर सिसोदिया से दुर्व्यवहार का आरोप लगाया।
भैया जी यह भी देखे: छड़ी-गुब्बारा-चूड़ियां-दूरबीन समेत 193 मुक्त चुनाव चिह्न जारी
सीएम केजरीवाल ने सोशल मीडिया अकाउंट में दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कई सवाल किए। केजरीवाल ने कहा कि क्या पुलिस को सिसोदिया (MANISH SISODIYA) से दुर्व्यवहार का अधिकार है? पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है? वहीं, आतिशी ने वीडियो साझा किया कि कोर्ट में सिसोदिया के साथ चौंकाने वाला दुर्व्यवहार, दिल्ली पुलिस को उन्हें तुरंत सस्पेंड करना चाहिए। वहीं, मंत्री भारद्वाज ने प्रेसवार्ता करते हुए भाजपा की केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाए।
इधर, दिल्ली पुलिस ने अपना पक्ष रखते हुए सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए आप नेताओं के आरोपों को खारिज किया। पुलिस ने कहा कि कोर्ट में पेशी के समय सिसोदिया (MANISH SISODIYA) के साथ पुलिस दुर्व्यवहार की बात दुष्प्रचार है। वीडियो में प्रचारित पुलिस की प्रतिक्रिया सुरक्षा की दृष्टि से अनिवार्य थी। न्यायिक अभिरक्षा में अभियुक्त द्वारा मीडिया को वक्तव्य जारी करना विधि विरुद्ध है।