spot_img

छत्तीसगढ़ की 50 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी सर्व आदिवासी समाज

HomeCHHATTISGARHBILASPURछत्तीसगढ़ की 50 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी सर्व आदिवासी समाज

बिलासपुर। सर्व आदिवासी समाज ने विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। बिलासपुर में समाज ने ये ऐलान किया है कि “छत्तीसगढ़ की 50 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। इसमें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित 29 सीटों के अलावा सामान्य सीट भी शामिल है।”

भैयाजी ये भी देखें : छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् के नतीजे ज़ारी… 98.40 प्रतिशत परीक्षा परिणाम

दरअसल, बिलासपुर में सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आदिवासी समाज को वोट बैंक की तरह उपयोग किया जा रहा। समाज के लोगों के हित में पार्टियां काम नहीं कर रही हैं।

भैयाजी ये भी देखें : Breaking : छात्रावास अधीक्षक के पदों की भर्ती पर लगी रोक,…

समाज की संभाग स्तरीय बैठक में प्रत्याशी चयन को लेकर रायशुमारी की जा रही है। बिलासपुर पहुंचे अरविंद नेताम और आदिवासी समाज के अन्य नेता आज सरकंडा क्षेत्र के गोड़वाना भवन में समाज के लोगों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की।