बेंगलुरु। कर्नाटक में बतौर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बतौर मुख्यमंत्री दूसरी दफा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। उनके साथ ही कर्नाटका कांग्रेस की कमान सम्हाल रहे डीके शिवकुमार ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। साथ ही साथ कई विधायकों को भी कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई गई है।
भैयाजी ये भी देखें : खाताधारक एक बार में 2,000 रुपये के 10 नोट ही बदल…
बेंगलुरु के कांटेरावा स्टेडियम में आयोजित हुए इस शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत देशभर से कांग्रेस के आला नेता जुटे है। इसके आलावा विपक्ष के भी तमाम पार्टियों के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा भी कर्नाटक में लगा हुआ है।
भैयाजी ये भी देखें : Weather Alert : छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी, कई जिलों में लू…
13 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए थे, कांग्रेस ने 135 सीटों, बीजेपी ने 66 सीटों और जेडीएस ने 19 सीटों पर जीत हासिल की है। कांग्रेस में सीएम पद की दावेदारी को लेकर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच कई दिन तक गतिरोध जारी था, हालांकि कई दिनों तक चली बैठक और आलाकमान की समझाइश के बाद दोनों नेताओं में सहमति बन सकी।