दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM NARENDRA MODI) 28 मई को देश के नए संसद भवन का लोकार्पण करेंगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को भवन का काम पूरा होने पर प्रधानमंत्री मोदी से भेंटकर भवन के लोकार्पण का आग्रह किया।
भैयाजी ये भी देखें : चक्रवात मोचा ने मोड़ दिया मौसम का रुख
संसद का नवनिर्मित भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। बताया जाता है कि मोदी सरकार (PM NARENDRA MODI) ने मई, 2014 में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। सरकार के नौ साल का कार्यकाल पूरा होने पर मोदी संसद के नए भवन का लोकार्पण करेंगे। लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने 5 अगस्त, 2019 को सरकार से संसद के नए भवन निर्माण का आग्रह किया।
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने 10 दिसंबर, 2020 को नए भवन (PM NARENDRA MODI) की आधारशिला रखी। इसका निर्माण 15 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ था। यह अगले 150 साल की जरूरत पूरा करने वाला भवन है। गौरतलब है कि मौजूदा भवन 1927 में बनाया था। मार्च, 2020 में सरकार ने बताया था कि पुराना भवन खराब हो रही है। परिसीमन के बाद नए सांसदों के बैठने के लिए जगह नहीं है। इसका विस्तार भी नहीं किया जा सकता है।