spot_img

26/11 हमले के आरोपी तहव्वुर को भारत लाने का रास्ता खुला

HomeNATIONAL26/11 हमले के आरोपी तहव्वुर को भारत लाने का रास्ता खुला

दिल्ली। मुंबई के 26/11 हमलों (HAMLA) के आरोपी तहव्वुर राणा को जल्द अमरीका से भारत लाया जाएगा। अमरीका की अदालत ने पाकिस्तानी मूल के कनाडाई व्यवसायी तहव्वुर के भारत प्रत्यर्पण की मंजूरी दे दी है।

भैयाजी ये भी देखें : मां से मिलने मायके आई दुल्हन ढाई लाख के गहने लेकर फरार

भारतीय अधिकारियों ने उसके इन हमलों में शामिल होने की बात कही थी। कैलिफोर्निया की अदालत ने 48 पन्नों के आदेश में कहा कि 62 साल के राणा को उन अपराधों के लिए प्रत्यर्पित किया जा सकता है, जिनमें उसके प्रत्यर्पण की मांग की है। जज जैकलीन चूलजियान ने कहा, कोर्ट ने अनुरोध के समर्थन और विरोध से जुड़े सभी दस्तावेजों की समीक्षा की।

भारत व अमरीका के बीच प्रत्यर्पण संधि है। एनआइए मुंबई हमलों (HAMLA) में राणा की भूमिका की जांच कर रही है। भारत के प्रत्यर्पण के अनुरोध पर अमरीका में राणा को गिरफ्तार किया था। सुनवाई के दौरान अमरीकी सरकार के वकीलों ने कहा कि राणा को पता था कि उसका दोस्त डेविड कोलमैन हेडली लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है। हेडली की मदद कर राणा ने आतंकी संगठन व उससे जुड़े लोगों की मदद की। इस मामले में विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि हम अमरीकी अधिकारियों के संपर्क में हैं ताकि राणा को जल्द प्रत्यार्पित किया जा सके।