spot_img

स्लीपर बस और ट्राले में भीषण टक्कर, चार यात्रियों की मौत,14 घायल

HomeNATIONALस्लीपर बस और ट्राले में भीषण टक्कर, चार यात्रियों की मौत,14 घायल

शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में बस और ट्राले के बीच जोरदार टक्कर (HADSA) हुई है। हादसा इतना भीषण था कि इसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य घायल हो गए। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं, सभी घायलों को इलाज के लिए उज्जैन में भर्ती कराया गया है।

भैयाजी ये भी देखें : रायपुर AIIMS में दो मरीज़ों का हुआ सफल किडनी ट्रांसप्लांट, पांच घंटे चला ऑपरेशन

मक्सी और कायथा के बीच हुआ हादसा

मक्सी थाना टीआई गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि ये हादसा गुरुवार तड़के (HADSA) करीब चार बजे मक्सी और कायथा के बीच हुआ है। यहां यात्री बस और ट्राले की टक्कर हो गई। हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वाहनों की टक्कर के बाद लोगों की चीख-पुकार मच गई थी। हादसे की जानकारी फौरन पुलिस को दी गई। हादसे की सूचना मिलते ही मक्सी थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी और घायलों को उपचार के लिए उज्जैन भेजा गया।

हादसे के कारण का पता नहीं चला

पुलिस ने बताया कि यात्री स्लीपर बस अहमदाबाद (HADSA) की ओर जा रही थी। मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। हादसे में 15 लोग घायल हुए थे। एक यात्री की हालत गंभीर थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।