इंदौर /मध्य प्रदेश:कम्प्यूटर बाबा (computer baba) के नाम से प्रसिद्ध बाबा रामदेव दास त्यागी की सम्पति को अवैध बताते हुए जिला प्रशासन ने इंदौर ने आज उस पर बुलडोजर चला दिया है। इसके साथ ही एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (ADM) ने बताया की “इस प्रक्रिया को रोकने की कोशिश कर रहे 6 लोगों को हमने हिरासत में ले लिया है।”
इंदौर में बदले की भावना से Computer बाबा का आश्रम व मंदिर बिना किसी नोटिस दिए तोड़ा जा रहा है। यह राजनैतिक प्रतिशोध की चरम सीमा है। मैं इसकी निंदा करता हूँ।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) November 8, 2020
ज्ञात हो कि अपने राजनीतिक संबंधों के कारण चर्चा में रहने वाले कंप्यूटर बाबा (computer baba) रामदेव दास त्यागी का जम्बूड़ी हप्सी गांव में सरकारी जमीन पर बने आश्रम को रविवार सुबह ढहा दिया गया। इस दौरान विरोध करने पर पुलिस ने बाबा सहित सात लोगों को जेल भेज दिया।
वंही अधिकारियों का कहना है कि बाबा को सरकारी जमीन से कब्जा हटाने के लिए नोटिस भी दिया गया था लेकिन उन्होंने उसे नज़र अंदाज़ किया।
भैयाजी ये भी देखे –कार्यकर्ता प्रशिक्षण में बोले बृजमोहन, विचारधारा पर काम करने वाली पार्टी…
#WATCH मध्य प्रदेश: जिला प्रशासन ने इंदौर में आज कंप्यूटर बाबा की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाया। एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (ADM) ने बताया, "इस प्रक्रिया को रोकने की कोशिश कर रहे 6 लोगों को हमने हिरासत में ले लिया है।" pic.twitter.com/VZ9popzP5X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2020
बताया जा रहा है कि कम्प्यूटर बाबा (computer baba)ने 46 एकड़ जमीन में से तीन एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा कर घर बनाया है जिसे अवैध मानकर कार्रवाई की जा रही है । मामले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने इसे बदले की भावना के तहत की गई कार्रवाई करार दिया है। उन्होंने कहा कि मै इसकी निंदा करता हूं।