spot_img

बाबा रामदेव के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, दिग्विजय ने कहा बदले की कार्रवाई

HomeSTATEMADHYAPRADESHबाबा रामदेव के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, दिग्विजय ने कहा बदले...

इंदौर /मध्य प्रदेश:कम्प्यूटर बाबा (computer baba) के नाम से प्रसिद्ध बाबा रामदेव दास त्यागी की सम्पति को अवैध बताते हुए जिला प्रशासन ने इंदौर ने आज उस पर बुलडोजर चला दिया है। इसके साथ ही एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (ADM) ने बताया की “इस प्रक्रिया को रोकने की कोशिश कर रहे 6 लोगों को हमने हिरासत में ले लिया है।”

ज्ञात हो कि अपने राजनीतिक संबंधों के कारण चर्चा में रहने वाले कंप्यूटर बाबा (computer baba) रामदेव दास त्यागी का जम्बूड़ी हप्सी गांव में सरकारी जमीन पर बने आश्रम को रविवार सुबह ढहा दिया गया। इस दौरान विरोध करने पर पुलिस ने बाबा सहित सात लोगों को जेल भेज दिया।

वंही अधिकारियों का कहना है कि बाबा को सरकारी जमीन से कब्जा हटाने के लिए नोटिस भी दिया गया था लेकिन उन्होंने उसे नज़र अंदाज़ किया।

भैयाजी ये भी देखे –कार्यकर्ता प्रशिक्षण में बोले बृजमोहन, विचारधारा पर काम करने वाली पार्टी…

बताया जा रहा है कि कम्प्यूटर बाबा (computer baba)ने 46 एकड़ जमीन में से तीन एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा कर घर बनाया है जिसे अवैध मानकर कार्रवाई की जा रही है । मामले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने इसे बदले की भावना के तहत की गई कार्रवाई करार दिया है। उन्होंने कहा कि मै इसकी निंदा करता हूं।