spot_img

छत्तीसगढ़ में CBI की एंट्री, कारोबारी- सीए से कर रही पूछताछ

HomeCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ में CBI की एंट्री, कारोबारी- सीए से कर रही पूछताछ

रायपुर। प्रदेश में ईडी के बाद अब CBI की भी एंट्री हो गई है। सीबीआई की टीम ने शुक्रवार की सुबह दुर्ग जिले में दबिश देकर 56 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में दुर्ग के कारोबारियों और उनके सीए भाई से पूछताछ शुरु कर दी है।

CBI ने दुर्ग में मारा छापा

कारोबारी के घर पहुंचे अफसरों की टीम में 20 सदस्य बताए जा रहे है। सीबीआई सूत्रों के अनुसार जांच हवाला स्कैम के मामले की जा रही है। बताया जा रहा है कि 56 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी पश्चिम बंगाल में हुई है। वहां केस दर्ज हुआ था। उसके बाद से सीए कोठारी फरार चल रहे थे।

हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। CBI की टीम ने पद्मनाभपुर मिनी स्टेडियम के सामने सुरेश कोठारी के एच160 निवास में जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक अनियम‍ितता को लेकर दुर्ग में FIR भी कराई जा चुकी है।