spot_img

सब इस्पेक्टर के 975 पद भरने मुख्य लिखित परीक्षा 26 से

HomeCHHATTISGARHसब इस्पेक्टर के 975 पद भरने मुख्य लिखित परीक्षा 26 से

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस में सूबेदार / उप निरीक्षक संवर्ग/प्लाटून कमांडर के 975 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती करने के लिए मुख्य लिखित परीक्षा की तिथि जारी कर दी है।

पुलिस मुख्यालय से जारी निर्देश के अनुसार मुख्य लिखित परीक्षा 26, 27 और 29 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के संबंध में जानकारी लेने के लिए आवेदक पुलिस मुख्यालय और छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की वेबसाइट का अवलोकन कर सकते है। मुख्य लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड आवेदक 18 मई सुबह 10 बजे से डाउनलोड कर सकेंगे।

आपको बता दे कि व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने सूबेदार, सब इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर विशेष शाखा, प्लाटून कमांडर, सब इंस्पेक्टर (अंगुल चिह्न), सब इंस्पेक्टर (प्रश्नाधीन दस्तावेज), सब इंस्पेक्टर (कम्प्यूटर) और सब इंस्पेक्टर (रेडियो) के 975 पदों के लिए 29 जनवरी 2023 को प्रारंभिक लिखित परीक्षा ली थी। इसके बाद 22 फरवरी 2023 को प्राप्तांक जारी किया गया। प्रारंभिक परीक्षा में करीब 60 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। मुख्य लिखित परीक्षा में 975 पदों के 20 गुना यानी 19500 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट पुलिस मुख्यालय से जारी होगी।