रायपुर। रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर (RAIPUR NEWS) ने ईडी के अपर निदेशक अभिषेक गोयल को पत्र लिखकर कहा है कि नगर निगम के महापौर के संवैधानिक पद की बहुत सी जिम्मेदारी का दायित्व निभाना होता है।
भैयाजी यह भी देखे: ट्रेन से सफर करने वाले यात्री ध्यान दें! स्टेशन पर नहीं रुकेगी ट्रेनेंं
शहर के नागरिकों से मुलाकात के साथ-साथ विभिन्न समस्याओं के निराकरण के कार्य को भी जिम्मेदारी होती है। नगर निगम का काम अतिआवश्यक सेवा में आता है। ऐसे में मुझे दो मई को ईडी दफ्तर (RAIPUR NEWS)में बुलाकर दोपहर 12 बजे से रात एक बजे तक पूछताछ की गई। पूछताछ में मै लगातार सहयोग करता आ रहा हूं। जिसे ध्यान में रखते हुए आप जल्द से जल्द अपनी जांच कार्रवाई पूरा करे, ताकि मैं अपने प्रतिदिन शहर की जनता से मिलकर उनकी समस्याओं के निराकरण में सहयोगी बन सकूं।