जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के नगरनार स्थित तालाब (JAGDALPUR NEWS) में डूबने से तीन बच्चों की मौत की खबर सामने आई है। सभी मृतक बच्चों की उम्र दस वर्ष से कम बताई जा रही है। खबरों के अनुसार तीनों बच्चे नहाने के लिए तालाब गए थे और इसी दौरान यह हादसा हो गया।
भैयाजी यह भी देखे: खेतों में इस बार बिखरेगी कोदो, कुटकी व रागी की हरियाली
दरअसल, जानकारी के अनुसार बस्तर जिले के नगरनार में गुरुवार को पांचवी कक्षा के तीन छात्रों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। राम मंदिरपारा निवासी आठ वर्षीय प्रियांक कश्यप, नौ वर्षीय प्रमोद गोयल और विक्की बेसरा स्कूल की छुट्टी होते ही रास्ते में पड़ने वाले तालाब में नहाने उतरे और गहरे पानी में डूबने लगे। इन्हें डूबता देखकर (JAGDALPUR NEWS) वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने इन्हें तालाब से निकालकर इन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां इन्हें आक्सीजन दिया गया, पर एक-एक कर इन बच्चों ने दम तोड़ दिया। विधायक रेखचंद जैन व कलेक्टर चंदन कुमार स्वजन को सांत्वना देने अस्पताल पहुंचे थे। इस घटना से गांव में शोक की लहर फैल गई।