कांकेर। राज्य शासन के शासकीय कर्मचारियों को NPS या OPS पेंशन स्कीम का चयन के लिए विकल्प प्रस्तुत करने हेतु अंतिम अवसर प्रदान की गई है। शासकीय सेवक 08 मई 2023 तक विकल्प प्रस्तुत कर सकते हैं।
भैयाजी ये भी देखें : IPL 2023 : आज “सुपर किंग्स” और “रॉयल्स” की भिड़ंत, चौथी जीत चाहेगी राजस्थान
उक्त निर्धारित अवधि में संबंधित शासकीय सेवकों द्वारा NPS अथवा OPS के चयन के विकल्प प्रस्तुत नहीं किया जाता है, तो भविष्य में किसी प्रकार का विकल्प चयन करने का अन्य अवसर नहीं दिया जावेगा। इस स्थिति में संबंधित शासकीय सेवकों को NPS मान्य कर कार्यवाही की जावेगी।
भैयाजी ये भी देखें : कंटेनर में 45 मवेशियों की कर रहे थे तस्करी, ग्रामीणों ने…
सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने अधीनस्थ शासकीय सेवकों को एन.पी.एस. अथवा ओ.पी.एस. विकल्प भरवा कर कार्मिक संपदा में अपलोड करने की प्रक्रिया समय अवधि में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।