spot_img

बड़ी ख़बर : नक्सल हमले के बाद सीएम बघेल जाएंगे दंतेवाड़ा, रद्द किया कर्नाटक दौरा

HomeCHHATTISGARHBASTARबड़ी ख़बर : नक्सल हमले के बाद सीएम बघेल जाएंगे दंतेवाड़ा, रद्द...

रायपुर। दंतेवाड़ा में हुए नक्लसी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दंतेवाड़ा जाएंगे। उन्होंने अपना कर्नाटक दौरा स्थगित कर ये निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री गुरुवार को दंतेवाड़ा जाकर जहाँ शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे और वहीं इस घटना की जानकारी लेने के साथ ही साथ वहां के हालातों का आंकलन भी करेंगे। क़यास लगाए जा रहे है कि सीएम बघेल दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों के आलाधिकारियों के साथ शार्ट मीटिंग भी कर सकतें है।

भैयाजी ये भी देखे : Video : नक्सली हमले की भाजपा नेताओं ने की निंदा, जवानों…

गौरतलब है कि दंतेवाड़ा नक्सली हमले में 11 जवान शहीद हो गए हैं। दंतेवाड़ा के अरनपुर में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) फोर्स को लेकर जा रहे वाहन पर आईईडी हमला हुआ। शहीद जवानों में 10 डीआरजी के जवान और एक ड्राइवर शामिल है। DRG के जवान कल ऑपरेशन पर गए थे। वहां से लौटते समय नक्सलियों ने हमला कर दिया।