spot_img

राजधानी में दो दिन बाद होगी बारिश, IMD ने बताया आज किन-किन राज्यों में गिरेंगे ओले

HomeNATIONALराजधानी में दो दिन बाद होगी बारिश, IMD ने बताया आज किन-किन...

दिल्ली। देश के कई राज्यों में अगले कुछ घंटों में मौसम (MAUSAM NEWS) का मिजाज बदलने वाला है। तपती गर्मी से लोगों को राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 2-3 दिनों में अधिकतम तापमान में बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इसके अलावा अगले सात दिनों तक ज्यादातर हिस्से में लू चलने की भी संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने ये भी बताया कि आज किन-किन राज्यों में बारिश होगी और कहां ओले गिरेंगे।

भैयाजी यह भी देखे: PFI के खिलाफ NIA का एक्शन, यूपी-बिहार, पंजाब और गोवा में एक साथ छापेमारी

किन-किन राज्यों में होगी बारिश?

मौसम विभाग (MAUSAM NEWS) की मानें तो अगले तीन दिनों के दौरान पूर्वी भारत में, जबकि पूर्वोत्तर हिस्से में अगले 24 घंटों के दौरान गरज, बिजली व तेज हवाओं के साथ हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के कुछ इलाकों में 28 अप्रैल को भारी वर्षा होने की संभावना है।

एमपी, छत्तीसगढ़ में भी बारिश के आसार

आईएमडी ने बताया कि अगले पांच दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में, जबकि 27 और 28 अप्रैल को गुजरात में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

दक्षिण भारत में कैसा रहेगा मौसम?

इसके अलावा अगले चार दिनों के दौरान (MAUSAM NEWS) आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में बारिश हो सकती है। 26 और 27 अप्रैल को केरल में, जबकि 27 अप्रैल को तेलंगाना में भारी वर्षा होने की संभावना है।

कहां गिरेंगे ओले?

पश्चिम बंगाल, सिक्किम, छत्तीसगढ़ में आज ओले गिरने की संभावना है। ओडिशा में 27 अप्रैल को ओलावृष्टि हो सकती है। साथ ही विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में भी ओले गिरने का पूर्वानुमान है।

दिल्ली में दो दिन बाद बारिश के आसार

आईएमडी (MAUSAM NEWS) की वेबसाइट पर मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में दो दिन बाद यानी 27 अप्रैल को बारिश के आसार हैं। 25 अप्रैल को आसमान साफ रहेगा। हालांकि, दोपहर या शाम को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। 26 अप्रैल को भी बादल छाए रहेंगे।