बीजापुर। बीजापुर मे कोरोना ने दस्तक (BIJAPUR NEWS) दे दी है। जिले के दो बालक आश्रमों से 18 बच्चों के कोरोना पॉजिटिव आने से शिक्षा विभाग व ईलाके मे हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि भैरमगढ़ के बीएमओ नें एक टीम भेज कर आश्रम के 89 बच्चों में 89 बच्चों के सैम्पलों की जांच कराई गई थी। इसमें 18 बच्चों में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भैरमगढ़ ब्लॉक (BIJAPUR NEWS) के चिकित्सा अधिकारी संदीप कश्यप ने बताया कि हिंगुम और छोटेपल्ली में स्थित बालक आश्रम के 18 बच्चों की एंटीजेन टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में क्वारंटाइन किया गया है। एक साथ 18 बच्चों के कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
24 घंटे में मिले 264 पाजिटिव
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 4158 सैंपल जांच में कोरोना के 264 पाजिटिव मरीज मिले हैं। रायपुर में सर्वाधिक 54, राजनांदगांव में 26, दुर्ग में 16, सरगुजा में 21 समेत अन्य जिलों में मरीज मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में 727 सक्रिय मरीज हो गए हैं।
264 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की आज पहचान हुई और 48 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/51p97BLSGc
— Health Department CG (@HealthCgGov) April 11, 2023