कांकेर। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत कांकेर जिले में 06 लाख 26 हजार 21 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है, जो कि लक्ष्य का 85 प्रतिशत तथा छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम स्थान पर है।
भैयाजी ये भी देखें : छत्तीसगढ़ में गर्मी ने बदला आंगनबाड़ी का समय, सुबह 7 बजे…
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विकासखंड चारामा में 98,913, नरहरपुर विकासखण्ड में 96,731, कांकेर में 1,02,716, भानुप्रतापपुर में 79,710, कोयलीबेड़ा में 1,40,634, दुर्गूकोंदल में 51, 132 एवं अंतागढ़ विकासखण्ड में 56,185 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके है।
गौरतलब है कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से प्रतिवर्ष बीपीएल परिवारों को 05 लाख रुपये एवं एपीएल परिवारों को 50 हजार रूपये के निःशुल्क ईलाज की सुविधा पंजीकृत अस्पतालों में प्राप्त हो रही है। योजनांतर्गत 45 पंजीकृत अस्पतालों जिसमें 36 शासकीय अस्पताल एवं 09 निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से पात्रतानुसार निःशुल्क इलाज की सुविधा प्राप्त हो रही है।
भैयाजी ये भी देखें : सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण में अब तक 19,695 परिवारों का हुआ सर्वेक्षण
कांकेर जिले में तीन वर्षों में 7068 मरीजों को 5522.16 लाख रूपये की निःशुल्क ईलाज की सुविधा पंजीकृत अस्पतालों से प्राप्त हुई है। योजनांतर्गत वर्ष 2020-21 में 18,177 हितग्राही मरीजों को 1214.79 लाख रुपये, वर्ष 2021-22 में 26,052 हितग्राही मरीजों को 1828.56 लाख रुपये और वर्ष 2022-23 में 33,839 हितग्राही मरीजों को 2478.81 लाख रुपये का निःशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान किया गया है।