spot_img

राहुल “राष्ट्रपुत्र” वाले बयान पर बोले सीएम भूपेश, “इसमे गलत क्या है ?”

HomeCHHATTISGARHराहुल "राष्ट्रपुत्र" वाले बयान पर बोले सीएम भूपेश, "इसमे गलत क्या है...

रायपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक सत्यनारायण शर्मा के द्वारा राहुल गांधी को “राष्ट्रपुत्र” बताए जाने के बाद सियासी ख़लबली मची हुई है। पक्ष विपक्ष दोनों इस मामलें को लेकर आमने सामने हो गए है। अब इस मामलें में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर हमला बोला है।

भैयाजी ये भी देखें : डिग्री गर्ल्स कॉलेज की छात्रा ने लगाई फांसी…पेपर बिगड़ने से थी…

सीएम बघेल ने कांग्रेस नेता शर्मा की बात को और आगे बढ़ाते हुए कहा कि “इसमे गलत क्या है…भारत माता के सब हम पुत्र है। राहुल गांधी भी इस देश के पुत्र हैं, फिर इसमें विवाद क्यों हो रहा है ?”

बघेल ने तंज़ कसते हुए कहा कि “दरअसल गांधी परिवार के आलोचना के अलावा कोई विषय भाजपा का पास नहीं है। भारत सरकार को अपनी उपलब्धि देश को बताना चाहिए। बेरोजगारी और महंगाई बढ़ी है, भारत सरकार कर्जे में डुबी हुई है।”

कोर्ट के ज़रिए उलझाना चाहते है भाजपाई

इधर हरिद्वार में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा के लोग कोर्ट के माध्यम से उलझाना चाहते है। राहुल गांधी को रोकने की जितनी कोशिश की जाएगी, उतनी ही तेजी से वो कार्य करेंगे। बघेल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में लाखों लोग जुड़े इसलिए भयभीत होकर ऐसा कर रहे है।