रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित माना संप्रेक्षण गृह से अपचारी बालकों के फरार (escaped) होने का मामला सामने आया है। संप्रेक्षण गृह के जिम्मेदारों की शिकायत पर माना पुलिस ने अपचारी बालकों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जो अपचारी बालक फरार (escaped) हुए है, वे दुष्कर्म और हत्या की सजा काट रहे थे, ऐसा पुलिस द्वारा बताया जा रहा है।
भैयाजी ये भी देखे : हत्यारे की गिरफ़्तारी के लिए सड़क पर उतरा जैन समाज
माना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर रात संप्रेक्षण गृह से अपचारी बालकों के भागने (escaped) की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर घटनास्थल की जांच की और अपचारी बालकों के छुपने वाले ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। आपको बता दे कि माना संप्रेक्षण गृह से अपचारी बालकों के भागने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी संप्रेक्षण गृह से अपचारी भाग चुके है। अपचारी गृह में विवाद और रंगदारी होने की जानकारी सामने आई है। बहरहाल संप्रेक्षण गृह के जिम्मेदारों की शिकायत पर पुलिस ने अपचारी बालकों की तलाश शुरू कर दी है।