spot_img

देश में फिर तेज हुई कोविड की रफ्तार, 24 घंटे में 2151 नए केस

HomeNATIONALदेश में फिर तेज हुई कोविड की रफ्तार, 24 घंटे में 2151...

दिल्ली। देशभर में कोरोना संक्रमण (CORONA) ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अब एक बार फिर कोरोना वायरस भारत में डराने लगा है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं।

भैयाजी यह भी देखे: दिल्ली में आज होगी SCO की बैठक, पाकिस्तान के समक्ष आतंकवाद का मुद्दा उठाएंगे डोभाल

2100 के पार हुए कोरोना के मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देशभर में कोरोना के कुल 2,151 मामले दर्ज किए गए हैं। बीते पांच महीनों के मुकाबले बीते 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 1,222 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। कोविड के एक्टिव केस बढ़कर अब 11,903 हो गए हैं। इससे पहले, कल यानी मंगलवार को देश में कोरोना के 1,573 मरीज मिले थे।