रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को पड़े प्रवर्तन निदेशालय के छापे पर सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर तीखा हमला बोला है। सीएम ने मीडिया से चर्चा के दौरान केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। मीडिया से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने कहा “आज छत्तीसगढ़ में फिर ईडी (ED) के छापे पड़े है।
भैयाजी ये भी देखे : दिल की नस में जमा कैल्शियम…ब्लाॅकेज, अंबेडकर अस्पताल के डॉक्टरों ने…
उद्योगपति, व्यापारी, ट्रांसपोर्टर, विधायक, अधिकारी, किसान कोई ऐसा वर्ग बचा नहीं है, जहां छापा ना डाला हो। छापा नहीं डलता तो केवल मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात और कर्नाटक में लगता है वहां ईडी (ED) का ऑफिस ही नहीं है।
सीएम बघेल ने कहा, महाराष्ट्र में जब तक उद्धव ठाकरे तक की सरकार थी तब तक ईडी, सीबीआई, सेंट्रल एजेंसी सब सक्रिय थी। जैसे ही सरकार बदली खरीद-फरोख्त हुआ, उसके बाद से उसका कोई काम नहीं रहा है।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के नेता और राष्ट्र नेताओं द्वारा सब किया जा रहा है। ईडी को निष्पक्ष होना चाहिए। कर्नाटक में जहां 6 करोड़ एक विधायक के यहां मिला उसको बेल मिल गया। आज पता चला हाईकोर्ट ने उस बेल को खारिज कर दिया. वहां छापा नहीं डालते यह स्थिति देश की है।
उन्होंने कहा कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के आधार पर अडानी जिसका 60% संपत्ति की कमी आ गई। वहां ईडी का छापा नहीं पड़ता, सीबीआई कार्रवाई नहीं करती। लाखों करोड़ों रुपया फंसा है। यहां नान में चिटफंड कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते,
भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : छत्तीसगढ़ में ED की टीम ने फिर दी दबिश, बड़े कारोबारी, ज़मीन दलाल और CA निशाने पर…
मैंने सुना है महादेव ऐप में भी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों के नेताओं के भी नाम आ गए हैं। इस कारण से महादेव ऐप के बारे में बीजेपी के लोग चर्चा नहीं करते। ईडी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।