spot_img

IPL 2020 Qualifier-1 : मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स का महामुकाबला

HomeSPORTSIPL 2020 Qualifier-1 : मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स का महामुकाबला

स्पोर्ट्स। IPL 2020 में आज क्वालीफायर-1 के तहत मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स का महामुकाबला होगा। ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल खेलेगी। वहीं हारने वाली टीम को क्वालीफायर-2 खेलने का मौका मिलेगा, जहां वो एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम के सामने खेलेगी।

पहले और दूसरे स्थान पर लीग चरण का अंत करने वाली टीमों को क्वालीफायर-1 में खेलने का मौका मिलता है, और इन दोनों टीमों के पास फाइनल में पहुंचने के दो मौके होते हैं जबकि तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को फाइनल में पहुंचने के लिए दो जीत हासिल करनी पड़ती हैं।

भैयाजी ये भी देखे : viratkohlibirthday : कप्तान विराट का जन्मदिन, फैंस और साथियों ने दी बधाई

सनराइजर्स हैदराबाद ने तीसरे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने चौथे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई है। यह दोनों टीमें एलिमिनेटर मुकाबला खेलेंगी, और जीतने वाली टीम फिर क्वालीफायर-2 में पहले क्वालीफायर में हार कर आने वाली टीम से भिड़ेगी।

दिल्ली के अजिंक्य रहाणे ने अपनी फॉर्म में वापसी की है। शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, कप्तान श्रेयस अय्यर,मार्कस स्टोइनिस से टीम प्रबंधन आज आतिशी बल्लेबाजी की उम्मीद कर रही है। ऋषभ पंत का आज चलना भी काफी जरूरी है। गेंदबाजी में कैगिसो रबादा, एनरिक नॉर्टजे, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल भी मुंबई की बल्लेबाजों को रोकने का दम रखते हैं।

इधर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा की टीम में ज़बरदस्त वापसी हुई है। वहीं टीम के क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, केरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या अच्छी तेजी से रन बनाते हैं। मुंबई की गेंदबाजी की बात की जाए तो उसने हैदराबाद के खिलाफ अपने आखिरी मैच में जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बाउल्ट को आराम दिया था।

क्वालीफायर-1 में जाहिर है कि यह दोनों वापसी करेंगे और धवन कलुकर्णी के अलावा जेम्स पैटिनसन या नाथन कुल्टर नाइल में से किसी एक को बाहर जाना होगा। स्पिन में राहुल चहर पर काफी कुछ निर्भर करेगा।

भैयाजी ये भी देखे : दिल्ली कैपिटल्स को धवन और रबाडा से बड़ी उम्मीद

टीमें (संभावित)
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, मिशेल मैक्लेंघन, मोहसिन खान, नाथन कुल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चहर, सौरभ तिवारी, शेरफाने रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट।

दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल, ललित यादव, मार्कस स्टोयनिस, कीमो पॉल, आवेश खान, हर्षल पटेल, कैगिसो रबादा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, एनरिक नॉर्खिया, तुषार देशपांडे।