रायपुर। भाजपा नेता और पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के साथ कुछ युवकों ने बदसलूकी की, जिसकी शिकायत उन्होंने थाने में की है। यह घटना शंकर नगर की है, जहां कार सवार युवकों ने उन्हें धमकाया। जिसके बाद वे मामले की शिकायत करने थाने पहुंचे। साथ ही उन्होंने कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं।
भैयाजी ये भी देखें : बृजमोहन का सरकार पर तंज़, देश विरोधी लोगों की शरणस्थली बना…
बता दें कि, CG 04 NV 2156 में सवार युवकों ने बीच सड़क गाड़ी रोककर पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर से बदसलूकी की। इसे लेकर पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। मेरे गाड़ी में विधायक लिखा है उसके बावजूद भी बीच सड़क में बदसलूकी की गई।
भैयाजी ये भी देखें : शराबबंदी पर लखमा का जवाब, समिति की रिपोर्ट के आधार पर…
साथ ही उन्होंने बताया कि, युवक मारपीट करने में उतारू हो गया था। उन्होंने यह भी कहा, कहते हैं न अपराधियों का हौसला बुलंद है, आज हमने देख भी लिया। पुलिसिंग का कोई भय नहीं है।