spot_img

CMO पर लगा करोड़ों रुपए बंदरबांट करने का आरोप, कलेक्टर ने मांगा जवाब

HomeCHHATTISGARHCMO पर लगा करोड़ों रुपए बंदरबांट करने का आरोप, कलेक्टर ने मांगा...

जशपुर। कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने जशपुर नगरपालिका में मुख्यमंत्री (JASHPUR NEWS) घोषणा मद सहित अन्य कार्यों में करोड़ों रुपए राशि की बंदबाट करने के गंभीर मामले सामने आने पर जांच के लिए उच्च अधिकारियों की समिति गठित की है। कलेक्टर ने नगर पालिका जशपुर की सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो को कारण बताओ नोटिस भी जारी कर तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा है।

भैयाजी यह भी देखे: बजट सत्र: आज उद्योग, स्वास्थ्य और उच्च शिक्षा विभाग के मुद्दे पर होगी चर्चा

जशपुर नगरपालिका में करोड़ों रुपये (JASHPUR NEWS)  के भ्रष्टाचार को लेकर जनप्रतिनिधियों द्वारा लंबे समय से दस्तावेजों के साथ शिकायत की जा रही थी। कलेक्टर ने जशपुर नगर पालिका सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो के पीआईसी मेंबर के बैठक के बिना टेंडर, प्रशासकीय स्वीकृति, अपने चहेते फर्म को लाभ पहुंचाने के मामलों को काफी गंभीर अपराध माना है। कलेक्टर ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए डिप्टी कलेक्टर प्रशांत कुशवाहा के अध्यक्षता में पांच सदस्यीय जांच दल गठित की है। जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर जशपुर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।