spot_img

COVID Update: 24 घंटे में सामने आए 918 नए संक्रमित, एक बार फिर पैर पसारने की तैयारी में कोरोना

HomeNATIONALCOVID Update: 24 घंटे में सामने आए 918 नए संक्रमित, एक बार...

दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना (CORONA) के 918 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोविड-19 संक्रमण के सक्रिय मामले बढ़कर 6,350 हो गए हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से चार लोगों की मौत हुई है, जिसमें 2 मौतें राजस्थान में और केरल तथा कर्नाटक में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसके बाद देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,806 हो गई है।

देश का संक्रमण टैली 4.46 करोड़

स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, दैनिक सकारात्मकता (CORONA)  दर 2.08 प्रतिशत दर्ज का गई है, तो वहीं, साप्ताहिक साकारात्मक दर 0.86 प्रतिशत है। इसके साथ ही, संक्रमण टैली 4.46 करोड़ (4,46,96,338) है। इस संक्रमण से अब तक 5,30,806 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि देश भर में 4,41,59,182 मरीज ठीक हो चुके हैं।

भैयाजी यह भी देखे : दिग्विजय सिंह ने मंत्री को दी धमकी, कहा- कांग्रेस की सरकार आने पर तुझे छोड़ेंगे नहीं

केरल में सबसे अधिक सक्रिय मामले

भारत में केरल में 1796 मामले सक्रिय हैं जबकि महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 1308 है। इसी तरह गुजरात में 740, कर्नाटक में 616, तमिलनाडु में 363, तेलंगाना में 237, दिल्ली में 209, हिमाचल प्रदेश में 168, राजस्थान में 117, ओडिशा में 106, मामले सक्रिय हैं।

98.8 प्रतिशत रिकवरी रेट

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, सक्रिय मामलों (CORONA)  में अब कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 98.8 प्रतिशत दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में 44,225 कोविड टेस्ट के साथ, अब तक देश में कुल 92.03 करोड़ कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं।

1.19 प्रतिशत दर्ज हुई मृत्यु दर

बीमारी से ठीक होकर घर जाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,59,182 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.65 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।