रायपुर। बजट पर आय-व्यय पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक (RAIPUR NEWS) ने सरकार को आंकड़ों के साथ घेरने की कोशिश की। कौशिक ने पिछले तीन साल के बजट अनुमान के आधार पर यह सिद्ध करने की कोशिश की कि यह बजट भरोसे का नहीं, बल्कि धोखे का बजट है। कौशिक ने बताया कि सरकार को 13 प्रतिशत कम राजस्व प्राप्त हुआ और बजट से 14 प्रतिशत राशि कम खर्च हुई।
सदन में सत्त्ता पक्ष के विधायकों का हंगामा
कौशिक (RAIPUR NEWS) ने कहा कि अनुमान के आधार पर बजट पेश कर दिया गया, लेकिन धरातल का अनुमान नहीं है। सरकार की अधिकांश राशि ब्याज भुगतान में जा रही है। उन्होंने कहा कि यह दिखावे का बजट है, काम का बजट नहीं है। कौशिक ने धान खरीदी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देने की बात कही, तो सदन में सत्त्ता पक्ष के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया।
भैयाजी यह भी देखे: जंगल में कर रहे थे शिकार, वन अफसरों ने घेराबंदी कर पकड़ा
कौशिक ने कहा कि धान खरीदी में 82 प्रतिशत योगदान केंद्र सरकार और 18 प्रतिशत योगदान राज्य सरकार का है। इस पर मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि केंद्र सरकार धान खरीदी के लिए एक भी पैसा नहीं देती है। राज्य सरकार कर्ज लेकर धान खरीदी करती है। कौशिक ने पलटवार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार 61 लाख टन चावल लेती है, जिसके भरोसे राज्य सरकार धान की खरीदी करती है।
स्वालंबी गोठान के अध्यक्ष को मानदेय देने पर कौशिक (RAIPUR NEWS) ने कहा कि जो निर्वाचित जनप्रतिनिधि हैं, उनको 200 रुपये दिया जा रहा है, जबकि मनोनीत प्रतिनिधियों को 750 रुपये दिया जा रहा है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर स्वावलंबी गोठान के संचालन समिति को मानदेय देने की जरूरत क्यों पड़ गई।