spot_img

बड़ी ख़बर : गौतम भादुड़ी होंगे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस

HomeCHHATTISGARHबड़ी ख़बर : गौतम भादुड़ी होंगे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में अब जस्टिस गौतम भादुड़ी नए चीफ जस्टिस होंगे। वे जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी के रिटायरमेंट के बाद यह पद संभालेंगे। इस संबंध में केंद्र सरकार के क़ानून एवं न्याय मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश ज़ारी किया है।

भैयाजी ये भी देखें : आप नेता मनीष सिसोदिया की याचिका पर अब 21 मार्च को…

अधिसूचना में कहा गया – ” भारत के संविधान के अनुच्छेद 223 द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति ने मुख्य न्यायाधीश के कार्यालय के कर्तव्यों का पालन करने के लिए, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस गौतम भादुड़ी को नियुक्त किया है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी की सेवानिवृत्ति के परिणामस्वरूप 11.03.2023 से यह नियुक्ति प्रभावी होगी।”

भैयाजी ये भी देखें : दिल्ली में बोले सीएम भूपेश, तो वहां पर ED क्यों नहीं…

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा को चीफ जस्टिस बनाने की अनुशंसा की थी। हालांकि ऐन मौके पर आदेश बदल गया। जस्टिस भादुड़ी छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के बाद सबसे सीनियर हैं, इसलिए उन्हें ही चीफ जस्टिस बनाने का आदेश जारी किया गया है।