spot_img

बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे एक महत्वपूर्ण परियोजना, विकास में देगी योगदान: पीएम मोदी

HomeNATIONALबेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे एक महत्वपूर्ण परियोजना, विकास में देगी योगदान: पीएम मोदी

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM NARENDRA MODI) ने शुक्रवार को कहा कि बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे एक महत्वपूर्ण संपर्क परियोजना है जो कर्नाटक के विकास में योगदान देगी। जल्द ही एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया जाएगा। पीएम मोदी ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का एक ट्वीट साझा करते हुए लिखा, यह एक महत्वपूर्ण संपर्क परियोजना, जो कर्नाटक के विकास में योगदान देगी।

भैया जी यह भी देखे: SpiceJet के दो बी737 विमान होंगे डीरजिस्टर, DGCA से किया अनुरोध

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (PM NARENDRA MODI) ने एक्सप्रेसवे की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा था, ‘बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का निर्माण। इसमें एनएच (राष्ट्रीय राजमार्ग)-275 का एक हिस्सा शामिल है, जिसके तहत चार रेल ओवरब्रिज, नौ महत्वपूर्ण पुल, 40 छोटे पुल और 89 अंडरपास व ओवरपास का भी निर्माण होगा।

बता दें साल की शुरुआत में गडकरी ने बेंगलुरु के बाहरी इलाके (PM NARENDRA MODI) में होसकोटे के पास वडगनहल्ली में परियोजना का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से कहा कि 285.3 किलोमीटर की इस चार लेन परियोजना से यात्रा समय की बचत होगी। इससे प्रमुख शहरों और भीड़भाड़ वाले इलाकों से गुजरने में होने वाली देरी से बचने में भी मदद मिलेगी। कर्नाटक में 71.7 किलोमीटर की इस भारतमाला परियोजना पर 5,069 करोड़ रुपये खर्च होंगे।