spot_img

बड़ी ख़बर : ड्रग पैडलर रायडेन बेथेलो की जमानत याचिका खारिज

HomeCHHATTISGARHबड़ी ख़बर : ड्रग पैडलर रायडेन बेथेलो की जमानत याचिका खारिज

रायपुर। कोकीन बेचने के आरोप में गिरफ्तार मुंबई के रायडेन बेथेलो की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है। फिलहाल उसे जेल में ही रहना होगा।

रायडेन ने विशेष न्यायाधीश NDPS राकेश कुमार वर्मा की कोर्ट में अपनी ज़मानत के लिए अर्ज़ी दाखिल की थी, जिसमें आज सुनवाई के दौरान न्यायधीश वर्मा ने खारिज कर दिया है।

भैयाजी ये भी पढ़े : ड्रग्स मामलें में पुलिस का बड़ा खुलासा, नाइजीरियन गैंग चला रहा धंधा

गौरतलब है कि रायडेन बेथेलो कोकीन और ड्रग्स का धंधा करता था। इसी की निशानदेही पर रायपुर पुलिस ने इस मामलें में नाइजीरियन नागरिक पैट्रिक यूबीके की गिरफ़्तारी की गई थी।