जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में एक 6 साल के बच्चे का अपहरण होने की खबर सामने आ रही है। अपहरण के बाद किडनैपर्स ने बच्चे को छोड़ने के एवज़ में 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना कुछ देर पहले की बताई जा रही है। जिसमें एक बाइक सवार जांजगीर के बलौदा इलाके में रहने वाले बच्चे का अपहरण करने पहुंचा था। अपहरण के ठीक बाद उसके बच्चे के परिजनों से उसे छोड़ने के एवज़ में फिरौती मांगी।
भैयाजी ये भी पढ़े : बर्तन कारोबारी की हत्या में शामिल 4 आरोपी गिरफ्तार
फोन 5 लाख की फिरौती मांगने के साथ ही ऐसा नहीं करने पर उन्होंने बच्चे को जान से मारने की धमकी भी दी है। जिसकी सूचना परिजनों ने तत्काल पुलिस को दी।
इधर अपहरण की खबर मिलते ही जिले की एसपी पारुल माथुर समेत जिले के तमाम आला अधिकारी मौके पर मौजूद है। वहीं पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।
भैयाजी ये भी पढ़े : राजनांदगांव में कारोबारी के बेटे का अपहरण
एसपी पारुल माथुर ने खुद बच्चे के परिजनों से बात की और उनसे फिरौती मांगने के लिए इस्तेमाल मोबाइल नंबर लेकर उसे ट्रेस भी करवा कर जांच कर रही है। इसके साथ ही पुलिस परिवार का पूरा ट्रेक रिकार्ड भी खंगाल रही है, जिससे आरोपी तक पहुंचने में मदद मिल सके।