रायपुर। राजधानी रायपुर में विगत दिनों अग्रवाल समाज के एक युवक प्रियांशु अग्रवाल की असामाजिक तत्वों द्वारा नृशंस हत्या कर दी गई थी। इस हत्या की वज़ह से अग्रवाल समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। दरअसल शहर के बीच हुई इस हत्या की वज़ह एक नशेड़ी युवक का पैसे की जबरिया वसूली करना निकला है। जिसके बाद अग्रवाल समाज समेत आस पास के लोग भी स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
भैयाजी ये भी देखें : CG Budget 2023 : 700 बिस्तर का होगा अम्बेडकर अस्पताल, 85…
इस संबंध में समाज के हज़ारों लोगों ने आज रायपुर शहर के अंदर इस तरह की घटनाओं की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन सौंपा है। आज सुबह समाज के लोग बड़ी संख्या में अग्रसेन भवन जवाहर नगर में एकत्र होकर मौन जूलूस की शक्ल में एसपी दफ्तर के लिए रवाना हुए। हालांकि अग्रवाल समाज के इस मौन जुलुस को सीएसपी मयंक गुर्जर ने एसपी दफ्तर से पहले ही रोक कर उनसे चर्चा की और ज्ञापन लिया।
अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने कहा कि “रायपुर शहर के अंदर अपराधियों पर लगाम लगाने की आवश्यकता है। इसमें सबसे पहले नशे के कारोबार करने वाले तमाम लोगों को धर दबोच ने की जरूरत है। आज शहर के युवा नशे की गिरफ्त में आकर छोटी-छोटी बातों पर हत्या जैसे जघन्य अपराध कर रहे हैं। अधिकतर अपराधों की पड़ताल में कहीं कहीं नशे की गिरफ्तर में आकर अपराध होना भी पाया जाता है।
इसलिए आज अग्रवाल समाज की ओर से आज हम सभी ने हजारों की संख्या में रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल जी के नाम यह ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उनसे शहर के भीतर नशे के अवैध कारोबार चलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है। उन्होंने इस मामले पर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।”
इधर सीएसपी मयंक गुर्जर ने बताया कि “अग्रवाल सभा के लोगों ने पुलिस अधीक्षक महोदय के नाम प्रियांशु अग्रवाल की हत्या और शहर में नशे की रोकथाम के लिए एक ज्ञापन सौपा है। उक्त मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिस पर कार्रवाई की गई है।
भैयाजी ये भी देखें : CG Budget 2023 : इन 10 क्षेत्र के लोगों को मिला…
इसके अलावा इस मामले से जुड़े तमाम लोगों के लिए भी पुलिस की टीम छानबीन में लगी हुई है। आज़ाद चौक सीएसपी गुर्जर ने यह भी कहा कि रायपुर शहर में नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस लगातार काम कर रही है। हमारा भी संकल्प है कि रायपुर शहर नशा मुक्त हो, और यहां के युवा एक स्वस्थ जिंदगी बिताएं।”