रायपुर /छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर एम्स और निजी चिकित्सालयों के डॉक्टर और सहकर्मी के समर्पण के साथ काम को सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है। इस दौरान भूपेश ने अपने ट्विटर अकाऊंट के माध्यम से इस बात को भी शेयर किया है कि कैसे तीन डाक्टर परिवार में होने के बाद भी लोगो ने छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा अस्पताल मेकाहारा पर विश्वास दिखाते अपने परिवार की बुजुर्ग महिला को मेकाहारा में एडमिट किया।
एम्स और निजी चिकित्सालयों के डॉक्टर और सहकर्मी समर्पण के साथ काम कर रहे हैं. सबके समर्पण को नमन.
पर अंबेडकर अस्पताल सहित राज्य के सभी सरकारी अस्पताल कोरोना संकट में रीढ़ का काम कर रहे हैं. उनको भी साधुवाद. https://t.co/TzZDZWThBn— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 14, 2020