spot_img

बजट सत्र के तीसरे दिन नियमितीकरण पर हंगामा, सरकार के रवैय्ये पर नाराजगी…

HomeCHHATTISGARHबजट सत्र के तीसरे दिन नियमितीकरण पर हंगामा, सरकार के रवैय्ये पर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में नियमितीकरण को लेकर तीसरे दिन जमकर हंगामा मचा। सदन के भीतर नियमितीकरण का मुद्दा उठाकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से स्थगन प्रस्ताव के जरिए इस पर चर्चा करने की मांग रखी गई।

भैयाजी ये भी देखें : शौचालय निर्माण में वित्तीय अनियमितता, पंचायत सचिव निलंबित

विपक्ष की इस मांग को आसंदी ने अग्राह्य कर दिया, जिसके बाद सदन के भीतर जमकर हंगामा हुआ। दरअसल प्रश्नकाल के दौरान ही भारतीय जनता पार्टी के तमाम विधायकों ने नियमितीकरण के मुद्दे पर सरकार के रवैय्ये पर गहरी नाराजगी जताई।

विपक्ष के तमाम सदस्यों ने कांग्रेस सरकार पर यह कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में नियमितीकरण करने का जिक्र किया है। इसके लिए कमेटी बनाने की बात भी कही जा रही है, लेकिन अब तक सरकार के किसी भी विभाग द्वारा जवाब नहीं दिया जा रहा है।

भैयाजी ये भी देखें : सूबे के नए जिले में काट दिए गए 1704 बिजली कनेक्शन, 54 लाख का बक़ाया था बिल

इस मामलें पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल धरमलाल कौशिक अजय चंद्राकर शिवरतन शर्मा समेत भाजपा के तमाम विधायकों ने चर्चा करने की मांग रखी, लेकिन विपक्ष की इस मांग को आसंदी की ओर से खारिज कर दिया गया। जिसे लेकर सदन के भीतर पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक के साथ जबरदस्त हंगामा हुआ है।