spot_img

मनीष सिसोदिया ने CBI जांच और गिरफ्तारी को दी चुनौती

HomeNATIONALमनीष सिसोदिया ने CBI जांच और गिरफ्तारी को दी चुनौती

दिल्ली। आबकारी नीति मामले में मुश्किलों में फंसे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (MANISH SISODIYA) ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। बता दें कि उनकी याचिका पर तत्काल सुनवाई के लिए आज सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की जा सकती है।

भैया जी यह भी देखे: कोरोना वायरस प्राकृतिक नहीं, जैविक युद्ध की साजिश: श्री श्री रविशंकर

मनीष सिसोदिया की रविवार को हुई थी गिरफ्तारी

बता दें कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (MANISH SISODIYA)  को आबकारी नीति घोटाला मामले में रविवार को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। सोमवार को मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी ने देश भर में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आप नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला था।

मनीष सिसोदिया को पांच दिन की हिरासत में भेजा

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (MANISH SISODIYA) को राउज एवेन्यू की विशेष सीबीआई अदालत ने चार मार्च तक के लिए सीबीआई हिरासत में भेज दिया था। रविवार को आठ घंटे की पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई थी।