दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा को रायपुर जाने वाली एक फ्लाइट में सवार होने से रोक दिया। रायपुर में शुक्रवार से कांग्रेस पार्टी का महाधिवेशन होने वाला है।
भैयाजी ये भी देखे : Coal Mines : देश के 27 कोयला खानों की 27 फरवरी…
घटनाक्रम को देखते हुए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजधानी में आईजीआई हवाईअड्डे के बाहर नारेबाजी शुरू कर दी। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के सत्र को बाधित करने का यह प्रयास है, ठीक वैसे ही जैसे ईडी का छापा सोमवार को मारा गया था।
गौरतलब है कि इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 में आम चुनाव के रोडमैप पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार से रायपुर, छत्तीसगढ़ में अपने 85वें अधिवेशन की तैयारी में है। तीन दिवसीय बैठक के एजेंडे को अंतिम रूप देने के लिए सत्र संचालन समिति की बैठक के साथ शुरू होगा।
भैयाजी ये भी देखे : छत्तीसगढ़ के 9 वें राज्यपाल के रूप में विश्वभूषण हरिचंदन ने…
जिसमें पार्टी के लगभग 15,000 प्रतिनिधि, 1,338 निर्वाचित और 487 एआईसीसी सदस्य, 9,915 पीसीसी प्रतिनिधि और 3,000 पीसीसी सदस्यों के पूर्ण सत्र में शामिल होने की उम्मीद है। इसी अधिवेशन के लिए आज पवन खेड़ा भी रायपुर पहुंचने वाले थे।
आज इंडिगो की फ्लाइट 6E-204 से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिल्ली से रायपुर जा रहे थे।
सभी फ्लाइट में बैठ चुके थे, उसी वक्त हमारे नेता @Pawankhera जी को फ्लाइट से उतरने को कहा गया।
ये तानाशाही रवैया है।
तानाशाह ने अधिवेशन से पहले ED के छापे मरवाए और अब इस तरह की हरकत पर उतर आया। pic.twitter.com/WJTkivIHWa
— Congress (@INCIndia) February 23, 2023