spot_img

Coal Mines : देश के 27 कोयला खानों की 27 फरवरी से होगी अग्रिम नीलामी

HomeINTERNATIONALBUSINESSCoal Mines : देश के 27 कोयला खानों की 27 फरवरी से...

 

नई दिल्ली। कोयला मंत्रालय ने 03 नवंबर, 2022 को वाणिज्यिक कोयला खानों (Coal Mines) की नीलामी के छठे दौर और पांचवें दौर की दूसरे प्रयास की शुरुआत की थी, जिसे उद्योग जगत से अभूतपूर्व समर्थन मिला तथा 36 कोयला खानों (Coal Mines) के लिए 96 बोलियां प्राप्त हुईं, जिनमें पहली बार बोली लगाने वालों की भागीदारी भी शामिल थी। यह बोली लगाने वालों के उत्साह और कोयला खनन क्षेत्र के प्रति सकारात्मक भावना को दर्शाता है।

तकनीकी मूल्यांकन पूरा होने के बाद सोमवार 27 फरवरी, 2023 से एक से अधिक बोली प्राप्त करने वाले 27 कोयला खानों (Coal Mines) को अग्रिम नीलामी के लिए रखा जाएगा। बोली लगाने वालों को नीलामी प्रक्रिया से परिचित कराने के लिए अभ्यास ई-नीलामी शुक्रवार 24 फरवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी।