spot_img

Air India ने तिरुवनंतपुरम से मुंबई के लिए शुरू की नई उड़ान सेवा

HomeNATIONALAir India ने तिरुवनंतपुरम से मुंबई के लिए शुरू की नई उड़ान...

तिरुवनंतपुरम। एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया (AIR INDIA) ने यहां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से मुंबई के लिए उड़ान सेवा की शुरुआत की है। तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (टीआईएएल) ने रविवार को यह जानकारी दी।

भैयाजी यह भी देखे : ऑनलाइन मंगाया आईफोन, पैसे न होने पर की डिलीवरी बॉय की हत्या, तीन दिन तक लाश के साथ रहा आरोपी

टीआईएएल द्वारा विज्ञप्ति के अनुसार, यह उड़ान सेवा एयरलाइन कंपनी (AIR INDIA) की इस क्षेत्र में दूसरी दैनिक सेवा है। टीआईएएल के अनुसार, नई उड़ान एआई 657 मुंबई से तड़के 5.40 बजे उड़ान भरेगी और तिरुवनंतपुरम सुबह 7.55 पर पहुंचेगी। वापसी की उड़ान एआई 658 तिरुवनंतपुरम से सुबह 8.55 बजे उड़ान भरेगी और मुंबई सुबह 11.15 बजे पहुंचेगी।

एयरलाइन ने बताया, विमान में बिजनेस श्रेणी समेत 122 सीटें होंगी। तिरुवनंतपुरम-मुंबई मार्ग पर यह चौथी दैनिक उड़ान है। एयर इंडिया के अलावा इंडिगो भी इसी मार्ग पर दो दैनिक उड़ानें संचालित करती है।