spot_img

मरवाही उप चुनाव : मरवाही की जनता में दिखा उत्साह, 71.99 फीसदी हुआ मतदान

HomeCHHATTISGARHBILASPURमरवाही उप चुनाव : मरवाही की जनता में दिखा उत्साह, 71.99 फीसदी...

मरवाही। मरवाही विधानसभा के उप चुनाव में आज मतदाताओं के बीच ख़ासा उत्साह दिखा। इस उपचुनाव में सभी मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सुबह से कतारबद्ध होकर मतदान किया।

भैयाजी ये भी पढ़े : Marwahi election : भूपेश के ट्वीट पर जोगी का वार, पिता को लेकर कही ये बात

शाम पांच बजे तक मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए 71.99 प्रतिशत मतदान दर्ज़ किया गया है। वही 3 बजे तक मतदान प्रतिशत 59.05 प्रतिशत पहुंचा था। कोविड-19 पर भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस का पालन करते हुए यहाँ मतदान हुए। थर्मल स्क्रीनिंग, सेनेटाइजर, ग्लब्स जैसे तमाम उपाए के साथ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तमाल किया।

इस विधानसभा सीट में कुल मतदाताओं की संख्या 190907 है। जिनमें से पुरूष मतदाताओं की संख्या 93694 और महिला मतदाता की संख्या 97209 है। मरवाही विधानसभा में केवल 04 तृतीय लिंग मतदाता हैं। जिसमें शाम पांच बजे तक 71.99 प्रतिशत मतदान हुआ है, हालाँकि ये आंकड़े अंतिम नहीं है। मतदान के प्रतिशत और बढ़ सकते है।

भैयाजी ये भी पढ़े : मरवाही उप चुनाव: प्रत्याशियों ने किया मतदान, जीत का ठोका दावा

मतदाताओं ने वोट डालकर मरवाही के 8 प्रत्याशी की किस्मत का को ईवीएम में कैद कर दिया है। हालांकि भाजपा से डॉ गंभीर सिंह और कांग्रेस से डॉ केके ध्रुव के बीच सीधा मुकाबला देखा जा है।