spot_img

‘चावल’ पर पॉलिटिक्स, बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने

HomeNATIONAL'चावल' पर पॉलिटिक्स, बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने

भोपाल। मध्यप्रदेश में चावल (RICE POLITICS ) पर ‘जंग’ छिड़ी है। कांग्रेसी जहां शिवराज सरकार पर खुलकर हमलावर हो गए हैं, तो उधर CM शिवराज सिंह चौहान भी मैदान में कूद पड़े हैं। सीएम ने इसे कांग्रेस का भ्रम बताया है। जबकि कांग्रेस नेता इस मामले में अब सीबीआई जांच की मांग करने लगे हैं। आखिर यह ‘प्लास्टिक’ जैसा दिखने वाला चावल है क्या? इसे लेकर मीडिया ने खाद्य विभाग के अफसरों से बात कर सच्चाई जानी। अफसरों का कहना है कि जिसे प्लास्टिक राइस बताया जा रहा है, वह असल में फोर्टिफाइड राइस है, जिसमें जरूरी पोषक तत्व, जो किसी भी इंसान की ग्रोथ के लिए जरूरी है।

भैयाजी यह यह भी देखे: बजट के विरोध में कान में फूल लगाकर पहुंचे कांग्रेसी

पूर्व वित्त मंत्री ने सीएम से की सीबीआई जांच की मांग

पूर्व वित्त मंत्री और जबलपुर से कांग्रेस विधायक तरुण भनोत (RICE POLITICS ) ने एक सप्ताह पहले राशन दुकानों से गरीबों को प्लास्टिक के चावल बांटे जाने का आरोप लगाया था। इस संगीन आरोप लगाने के साथ कांग्रेस विधायक ने मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग भी की। हालांकि, कलेक्टर ने दावा किया कि जिस चावल को विधायक जी प्लास्टिक के चावल बता रहे हैं, वो फोर्टिफाइड राइस हैं, जिन्हें भोजन का पोषण बढ़ाने के लिए मिलाया जाता है।

हालांकि, कलेक्टर ने चावल के स्टॉक की जांच करने के आदेश भी दे दिए थे। पूर्व वित्त मंत्री के मुताबिक जब वे महापौर के साथ दौरे पर थे, तो उन्होंने विधानसभा क्षेत्र की पीडीएस दुकानों का मुआयना किया। यहां गरीबों को प्लास्टिक के चावल बांटते हुए पाए। विधायक तरुण ये चावल अपने साथ भी ले आए। विधायक का कहना है कि गरीबों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने सीएम शिवराज सिंह से घटिया चावल वितरण की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है।

फिर भोपाल में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने उठाया मामला

इसके बाद पूर्व मंत्री और भोपाल से विधायक पीसी शर्मा (RICE POLITICS ) ने 16 फरवरी को सरकार पर बड़ा आरोप लगाया। शर्मा ने कहा कि सरकारी राशन की दुकानों पर गरीबों को प्लास्टिक वाला चावल बांटा जा रहा है। पीसी शर्मा ने प्लास्टिक के चावल भी मीडिया को दिखाए। शर्मा ने कहा- राशन की दुकानों पर प्लास्टिक का चावल दिया जा रहा है। जिन लोगों को ये चावल दुकानों से दिए गए, उन्हीं लोगों ने मुझे ये चावल दिए हैं। अब इस मामले को लेकर हम विधानसभा में भी सवाल उठाएंगे। सरकार गरीब कल्याण की बात करती है और गरीबों के घरों में प्लास्टिक का चावल मिक्स करके दिया जा रहा है।

CM शिवराज बोले- कांग्रेसी कितना झूठ बोलेंगे

‘चावल’ पॉलिटिक्स के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान भी 17 फरवरी को खुलकर मैदान में उतरे। उन्होंने कहा कि फोर्टिफाइड चावल पोषण के लिए जरूरी है, लेकिन उस चावल को प्लास्टिक का चावल बता रहे हैं, कांग्रेसी कितना झूठ बोलेंगे आखिर.., कितने भ्रम फैलाएंगे आखिर? अब यह तो कुकृत्य है, पाप है। सीएम ने कहा- ये पाप इसलिए है क्योंकि आप भ्रम फैला देंगे तो लोग फोर्टिफाइड चावल खाएंगे ही नहीं​​​​​​​, जबकि वो तो उनके स्वास्थ्य के लिए बेहतर है। ऐसा ही उन्होंने पिछले चुनाव के पहले किया था, हमने जो जूते दिए थे उसे कहने लगे- इसे पहनोगे तो कैंसर हो जाएगा। अब यह कांग्रेस का केवल मानसिक दिवालियापन नहीं है बल्कि कुटिलता है। इसके साथ-साथ यह जनता के साथ छल और प्रपंच है।