सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में गुरुवार सुबह सुल्तानपुर जंक्शन के दक्षिणी केबिन के पास दो मालगाड़ियां के जोरदार टक्कर (HADSA) हो गई। हालांकि इस आमने सामने टक्कर में किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक टक्कर इतनी जोर से हुई थी कि 1 मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में चालक घायल हो गया।
भैयाजी यह यह भी देखे: सैफ अल-अदल को बनाया गया Al-Qaeda का नया चीफ
हादसे से रेल यातायात बाधित
हादसे के बाद लखनऊ-वाराणसी और अयोध्या-प्रयागराज रेलवे ट्रैक (HADSA) बाधित हुआ हैं। जैसे ही मालगाड़ियों के भिड़ंत की जानकारी मिली तो रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। तत्काल GRP सहित रेलवे अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है। लखनऊ-वाराणसी और अयोध्या-प्रयागराज रेलवे ट्रैक बाधित होने से सैकड़ों की संख्या में ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गई हैं।