spot_img

बड़ी ख़बर : खनिज विभाग में ED की छापेमारी, 8 अफसरों की टीम पहुंची…

HomeCHHATTISGARHBILASPURबड़ी ख़बर : खनिज विभाग में ED की छापेमारी, 8 अफसरों की...

कोरबा। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय ने एक बार फिर दस्तक दी है। इस बार कोरबा जिले में ED की टीम एक छापेमारी के लिए पहुंची है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम ने कोरबा कलेक्ट्रेट स्थित खनिज विभाग के दफ्तर में दबिश दी है।

भैयाजी ये भी देखें : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे मंत्री सिंहदेव, दवा की उपलब्धता और सुविधाओं…

यहाँ ED के अफसर कोल माइनिंग से जुड़े तमाम दस्तावेज़ों को खंगाल रहे है। ये भी कहा जा रहा है कि अब की जाँच पड़ताल में मिली लीड के बाद ही ED की टीम यहाँ पहुंची है। जो कलेक्ट्रेट में खनिज विभाग के सभी कमरों में दस्तावेज खंगाल रही है।

भैयाजी ये भी देखें : वनोपज संग्राहकों की संख्या में 4 गुना से ज्यादा की बढ़ोत्तरी…

ED के आठ अफसर कोल माइनिंग में अवैध उगाही के मामलें में यहां दतावेज़ों की छानबीन में जुटे हुए है। बहरहाल छत्तीसगढ़ में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय की इस छापेमारी की कार्यवाही से खलबली मची हुई है। वहीं सियासीपारा भी चढ़ने के क़यास लगाए जा रहे है।