पेड़ में लटकी मिली युवती की लाश, हत्या की आशंका
रायपुर। रायपुर के आरंग थाना क्षेत्र में युवती की शव (dead body ) पेड़ में लटका मिलने से हड़कंप मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव(dead body )पेड़ से उतारकर युवती की शिनाख्त करना शुरू कर दी है। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है।
भैयाजी ये भी देखे – KBC : महानायक अमिताभ बच्चन ने पूछा सवाल, अपराध दर्ज…
एएसपी ग्रामीण तारकेश्वर पटेल ने बताया, कि आरंग के अमिति मोड़ में एक युवती की पेड़ से लटकती हुई लाश(dead body ) मिली है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि युवती की हत्या करके पेड़ से लटकाया गया है। मृतिका की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष है। मृतिका के पास से रायपुर के एक मेडिकल स्टोर की पर्ची मिली है। मामले में विवेचना की जा रही है।