spot_img

छह दिन में तीन भाजपाइयों की हत्‍या: सीएम बघेल ने बस्‍तर में नेताओं की सुरक्षा को लेकर DGP को दिए निर्देश

HomeCHHATTISGARHछह दिन में तीन भाजपाइयों की हत्‍या: सीएम बघेल ने बस्‍तर में...

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के बस्‍तर संभाग (RAIPUR NEWS) में नक्‍सलियों द्वारा जनप्रतिन‍िधियों को निशाना बनाए जाने पर मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने नाराजगी व्‍यक्‍त की है। मुख्‍यमंत्री बघेल ने बस्तर में नेताओं की सुरक्षा को लेकर डीजीपी को सख्‍त निर्देश दिए हैं।

भैयाजी ये भी देखें : सुरक्षा पर सियासत : सीएम भूपेश बोले, मुझसे ज़्यादा है डॉ. रमन के पास सुरक्षा

सीएम बघेल (RAIPUR NEWS) ने डीजीपी को बस्तर संभाग के जिलों में सुरक्षा को लेकर बैठक लेने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा डीजीपी सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ भी बैठक करेंगे। साथ ही मुख्‍यमंत्री बघेल ने बस्तर के नेताओं से सावधानी बरतने और पुलिस को सूचना देकर दौरा करने की बात कही।

छह दिन में तीन भाजपाइयों की हत्‍या

चुनावी वर्ष में बस्तर में नक्सली फिर हत्याएं (RAIPUR NEWS) कर रहे हैं। उनके निशाने पर सुदूर ग्रामीणों क्षेत्रों में सक्रिय भाजपा के स्थानीय नेता हैं। बीते छह दिनों में नक्सलियों ने तीन भाजपा नेताओं की हत्या है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकार के संरक्षण में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है।