spot_img

“रंगझांझर” स्टारडम सिने अवॉर्ड्स में रविवार शाम को सजेगी छालीवुड के कलाकारों की महफ़िल…

HomeCHHATTISGARH"रंगझांझर" स्टारडम सिने अवॉर्ड्स में रविवार शाम को सजेगी छालीवुड के कलाकारों...

रायपुर। इस वीकेंड रायपुर में छालीवुड के तमाम कलाकारों का जमावड़ा रायपुर में होगा। रायपुर के प्रतिष्ठा लॉन में रविवार शाम को होने “रंगझांझर” स्टारडम सिने अवॉर्ड्स में सूबे के तमाम कलाकार पहुंच रहे है।

भैयाजी ये भी देखें : कांतारा 2 में नज़र आएंगी उर्वशी रौतेला, शेयर की तस्वीर…लिखा…”loading…”

इस अवॉर्ड शो में जहाँ छत्तीसगढ़ी सिनेमा के उत्कृष्ट कलाकार, राइटर, म्युज़िक डॉयरेक्टर समेत कई कैटेगरी में अवार्ड से सम्मानित किए जाएंगे। वहीं डिजिटल प्लेटफार्म पर भी काम करने वालों को भी सम्मान दिया जाएगा।

इस अवार्ड शो के आयोजन योगेश अग्रवाल ने बताया कि “लगभग 50 से ज्यादा अवार्ड देने की तैयारी हमने की है। जिसमें 33 कैटेगरी में अलग अलग क्षेत्र के महारथियों को अवॉर्ड दिया जाएगा। इसके इतर कुछ अवॉर्ड विशेष और उम्मदा कार्यों के सम्मान में भी दिए जाएंगे।”

आयोजक योगेश अग्रवाल ने यह बताया कि “छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति को आगे बढ़ाने में जिन जिन कलाकारों का योगदान रहा है। उन्हीं के माध्यम से छत्तीसगढ़ी सिनेमा में उत्कृष्ट कार्य हेतु उन्हें सम्मानित इस कार्यक्रम के द्वारा किया जाएगा।

साल 2022 की छत्तीसगढ़ी फिल्मों में बेहतर प्रदर्शन के लिए 33 कैटेगरी में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए अवार्ड दिए जाएंगे। इसके अलावा यहां की कला संस्कृति को डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए आगे बढ़ाने में जिन लोगों की सहभागिता है, उनको भी इस मंच के माध्यम से सम्मानित किया जाएगा।”

समारोह में आएंगे प्रदेश के तमाम दिग्गज

योगेश ने आगे बताया कि “इस कार्यक्रम में पद्मश्री से सम्मानित कलाकारों को भी आदर पूर्वक आमंत्रित किया गया है। पद्मश्री तीजन बाई इस कार्यक्रम में विशेष रुप से उपस्थित रहेंगी। इसके अलावा बॉलीवुड से कुछ मेहमान हमारे इस समारोह में शिरकत कर रहे है।”

ये है “रंगझांझर स्टारडम सिने अवॉर्ड्स” की टीम

“रंगझांझर स्टारडम सिने अवॉर्ड्स” योगेश अग्रवाल ने बताया इस कार्यक्रम को मूर्त रूप देने के लिए एक कोर टीम बनाई गई है। जिसमें राजेश मिश्रा, अनुपम वर्मा, सुनील तिवारी, अलीम बंसी, दिलीप नामपल्लीवार, केसर सोनकर, संगीता निषाद,

भैयाजी ये भी देखें : वेलेंटाइन डे से पहले बोली एक्ट्रेस तारा सुतरिया “प्यार के ख्याल से भी प्यार है”

नवीन लोधा, अमरजीत सिंह संधू, बंटी भाई, मनीष मानिकपुरी आदि है। अग्रवाल ने बताया छत्तीसगढ़ी सिनेमा इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने के लिए इस तरीके के कार्यक्रमों की आवश्यकता है। इससे छत्तीसगढ़ी सिनेमा को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।