spot_img

सीएम का ऐलान, 50 बिस्तर का होगा सामुदायिक अस्पताल, स्कूल और बैंक खुलेंगे

HomeCHHATTISGARHसीएम का ऐलान, 50 बिस्तर का होगा सामुदायिक अस्पताल, स्कूल और बैंक...

रायपुर। भेंट मुलाकात में आज सीएम भूपेश बघेल रायपुर के अभनपुर विधानसभा के ग्राम तामासिवनी पहुंचे। यहाँ सीएम बघेल ने ग्रामीणों से सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा की,

भैयाजी ये भी देखें : पड़ोस की नाबालिक से पांच लड़कों ने की कई दफ़े हैवानियत…मामला…

वहीं लोगों से फीडबैक भी लिया। इस दौरान सीएम बघेल ने ग्रामीणों की मांग पर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की है।

ये है सीएम भूपेश की घोषणाएं :

1. ग्राम तामासिवनी में उप-स्वास्थ्य केंद्र हेतु नया भवन बनवाया जायेगा।

2. ग्राम पारागांव तथा चंपारण में भी उप-स्वास्थ्य केंद्र हेतु नया भवन बनवाया जायेगा।

3. ग्राम मिलाई में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोली जायेगी।

4. पटेवा से डोंगीतराई पिपरीद सोनसिल्ली मार्ग का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण किया जायेगा।

5. भेलवाडीह- उपरवारा ग्रामीण मार्ग का भी चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण किया जायेगा।

6. ग्राम घोरमट्टी और तर्रा में पूर्व माध्यमिक शाला प्रारंभ की जायेगी।

7. शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा की क्षमता 30 बिस्तर से बढ़ाकर 50 बिस्तर की जायेगी।

8. ग्राम कुरु तथा ग्राम डोमा में नया उप-स्वास्थ्य केंद्र खोला जायेगा।

9. ग्राम छटेरा (आरंग) में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जायेगा।

10. तामासिवनी में कॉलेज की स्वीकृती।

11. गोबरा नवापारा मे मुक्तिधाम का निर्माण।