spot_img

कांकेर सड़क हादसा : वेंटिलेटर में गौतम…परिजनों को दी गई सहायता राशि…

HomeCHHATTISGARHBASTARकांकेर सड़क हादसा : वेंटिलेटर में गौतम...परिजनों को दी गई सहायता राशि...

कांकेर। कांकेर के भानुप्रतापपुर क्षेत्र के कोरर में हुए एक सड़क हादसे में घायल स्कूली छात्र गौतम मंडावी का इलाज़ फिलहाल राजधानी रायपुर में ज़ारी है। महज़ आठ साल के गौतम को गुरुवार देर रात रायपुर लाया गया था,

भैयाजी ये भी देखें : “रंगझांझर” स्टारडम सिने अवॉर्ड्स में आएंगी पंडवानी गायिका पद्मश्री तीजन बाई…

यहाँ उसका अंबेडकर अस्पताल में 4 डॉक्टरों की टीम के सुपरविजन में इलाज किया जा रहा है। फिलहाल गौतम वेंटिलेटर पर ही है, उसका इलाज क्रिटिकल केयर यूनिट में किया जा रहा है। वहीं ऑटो ड्राइवर भावेश पोया की हालत भी गंभीर बनी हुई है।

गौरतलब है कि इस सड़क हादसे में 7 बच्चों की जान ले ली। पांच बच्चों ने दुर्घटना के बाद मौके पर ही दम तोड़ दिया था, वहीं एक बच्चा गौतम और ऑटो का ड्राइवर भावेश पोया गंभीर रूप से घायल है, जिनका इलाज रायपुर में किया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर दीपक साहू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

भानुप्रतापपुर तहसील के ग्राम कोरर में गत दिवस हुई सड़क हादसे में मृतक बच्चों के परिजनों अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भानुप्रतापपुर द्वारा नियमानुसार 25-25 हजार रुपए की सहायता राशि स्वीकृत किया जाकर जनप्रतिनिधियों के हाथों पीड़ित परिवारों को वितरित किया गया।

तहसीलदार भानुप्रतापपुर से मिली जानकारी के अनुसार कोरर सड़क हादसे में मृतक लिशान गावड़े पिता राकेश गावड़े तथा पीयूष गावड़े पिता अनिल गावड़े ग्राम घोड़दा, रुद्र देव पिता दिनेश दुग्गा ग्राम रानीडोंगरी, रूद्राक्षी पिता गुलाब सिंह उसेंडी ग्राम खोरा, ईशान मंडावी पिता बिसम्बर ग्राम बनोली तथा कुमकुम साहू एवं मानव साहू पिता महेश्वर ग्राम धनेली पुरुर,

भैयाजी ये भी देखें : आरक्षण : राजभवन सचिवालय को हाईकोर्ट ने अपने ही नोटिस पर…

जिला बालोद के परिजनों को स्थानीय जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में सहायता राशि वितरित की गई। इस अवसर पर बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्री बिरेश ठाकुर एवं एस.डी.एम. भानुप्रतापपुर प्रतीक जैन भी मौजूद थे।