दिल्ली। RBI की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की द्विमासिक बैठक का बुधवार को आखिरी दिन रहा। बैठक के बाद आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ब्याज दरों का ऐलान किया। रेपो रेट में .25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। यानी जल्दी ही सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगे। विशेषज्ञ पहले ही अनुमान लगा चुके थे कि एमपीसी रेपो रेट में 25 आधार अंक की वृद्धि कर सकती है। इस वृद्धि के बाद रेपो रेट बढ़कर 6.50 प्रतिशत पर पहुंच गया है।
भैयाजी यह भी देखे: संसद की कार्यवाही शुरू, उठी राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
रूस-यूक्रेन युद्ध का असर, बढ़ी महंगाई
बता दें, आज की वृद्धि से पहले रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण बढ़ी महंगाई पर अंकुश पाने के लिए RBI मई 2022 से अब तक रेपो रेट में 225 आधार अंक या 2.25 प्रतिशत की वृद्धि कर चुका था। इस समय आरबीआई का रेपो रेट 6.25 प्रतिशत पर था जो अब 6.50 फीसदी पर पहुंच गया है। इससे पहले वैश्विक रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ने कहा था कि भारत में महंगाई में कमी ने भविष्य में रेपो रेपो रेट में वृद्धि की आवश्यकता खत्म कर दी है। एसएंडपी के अनुसार, भारत में प्रमुख महंगाई लंबे समय से बढ़ी हुई है। हालांकि, 2022 की दूसरी छमाही में इसमें लगातार कमी आ रही है। पहले से ही 6.25 प्रतिशत पर पहुंची नीतिगत दर ने और वृद्धि की आवश्यकता को सीमित कर दिया।