spot_img

स्थानीय लोगों ने रूसी समूह पर लगाया काला जादू का आरोप

HomeNATIONALस्थानीय लोगों ने रूसी समूह पर लगाया काला जादू का आरोप

गोवा। रूस की नागरिक ओल्गा माखनोवेत्सकी और बेलारूस के नागरिक मिकोला द्रेनिच ने खुद को थिएटर कलाकार (theater artist) और ‘रशियन स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स’ से स्नातक बताया है। उन्होंने पणजी में घटना को लेकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने प्रस्तुति से पहले स्थानीय पंचायत को सूचित कर दिया था।

भैयाजी यह भी देखे: GVK ग्रुप के वाइस चेयरमैन रेड्डी बोले, अडानी को मुंबई हवाईअड्डा बेचने का नहीं था दबाव

मखनोवेत्स्की ने कहा, ‘हम वह गलतफहमी दूर करना चाहते हैं जो हमारी प्रस्तुति (theater artist) के दौरान काले जादू की अफवाह के चलते उत्पन्न हुई है। हम इसे पूरी तरह स्पष्ट करना चाहते हैं कि हम पादरी नहीं हैं और किसी भी धार्मिक संगठन के समर्थक नहीं है।’ उन्होंने बताया कि वह रूस के जाने-माने फिल्मकार यूरी मरिन की बेटी हैं। मरिन को ‘विंडो टू पेरिस’ के लिए जाना जाता है।

पेरनेम घटना पर उन्होंने कहा, ‘हम सिर्फ प्रस्तुति (theater artist) देते हैं। हमारी प्रस्तुति की कहानी भारतीय महाकाव्य राजा विक्रमादित्य और शनि ग्रह के साथ उनकी सात साल की आजमाइश पर आधारित है।’ उन्होंने कहा कि पूरी कहानी भारतीय संस्कृति की मजबूत विरासत को बताती है जिसे ‘हम बहुत पसंद करते हैं।’